तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे व्यक्ति की संक्रमण से मौत, धारावी में मृतकों की संख्या आठ हुई
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटे धारावी के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी.  बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि के बाद व्यक्ति का उपचार एक अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने बताया कि इसके साथ धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या आठ हो गयी है.

मुंबई के झुग्गी-बस्ती वाले इलाके धारावी में पिछले 12 घंटे में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है. सभी नए मरीज धारावी के मुकुंद नगर इलाके से हैं. उनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया रहा है.’’

यह भी पढ़ें- तब्लीगी जमात से लौटे लोगों की सूचना न देने वालों पर मुकदमा दर्ज हो: सीएम योगी आदित्यनाथ

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिस व्यक्ति की मौत हुई वह धारावी में डॉ बालिगा नगर के सामने एक अपार्टमेंट में रह रहा था. पिछले महीने निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में उसने शिरकत की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)