मुंबई, 22 नवंबर मुंबई पुलिस ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके यह दावा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है कि उसे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह के एक सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने का ठेका दिया है।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 29 वर्षीय आरोपी की पहचान कामरान अमीर खान के रूप में हुई है। वह मुंबई के सायन ईस्ट का रहने वाला है और उसने धमकी भरा यह कॉल मंगलवार को किया था। हालांकि यह कॉल फर्जी निकली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंध में ऐसा ही फोन कॉल करने को लेकर कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया,‘‘ आरोपी ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को फोन किया और धमकी दी कि वह सरकारी जेजे अस्पताल को उड़ा देगा। साथ ही उसने यह भी दावा किया कि उसे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह के एक सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने का ठेका दिया है।’’
उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि आरोपी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को उस वक्त फोन किया था जब वह जेजे अस्पताल में था और मरीजों की लंबी कतार होने के कारण उसे चिकित्सक से मिलने में देरी हो रही थी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ आरोपी मानसिक तौर पर अस्वस्थ है और पहले भी फर्जी कॉल मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।’’
उन्होंने कहा कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)