मुंबई, 16 अप्रैल मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,043 पर पहुंच गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।
शहर में मात्र छह दिन में संक्रमण के एक हजार नए मामले सामने आए।
देश की आर्थिक राजधानी में 11 अप्रैल तक कोरोना वायरस के एक हजार मामले सामने आए थे।
बीएमसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार रात से अब तक कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है जिसके बाद शहर में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई।
बीमएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “मृतकों में से दो पहले से ही किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थे और एक व्यक्ति उम्र संबंधित समस्याओं से भी पीड़िता था।”
इसके अलावा बृहस्पतिवार को 21 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए जिसके बाद कोविड-19 के उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 202 हो गई।
बीएमसी के अनुसार 299 लोगों को बीमारी की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश के सबसे बड़े झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्र धारावी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई।
धारावी क्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस के 86 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से नौ मरीजों की मौत हो चुकी है।
इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भायखला में रहने वाले अग्निशमन विभाग के एक कर्मी के दो परिजनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसलिए कर्मी और उसके पड़ोसियों को घर पर पृथक-वास में रखा गया है।
अधिकारी ने कहा, “परिवार के नजदीक रहने वालों और अग्निशमन विभाग के कर्मी के नमूनों जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।”
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत की दो मंजिल में आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि सेनिटेशन का कार्य कर रहे अग्निशमन विभाग के सभी कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
बीएमसी द्वारा बृहस्पतिवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए 87 मीडिया कर्मियों के भी लार के नमूने लिए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)