COVID-19 Update: भारत में को‍‍विड-19 के 1,997 नए मामले सामने आये, 9 और लोगों की मृत्यु हुई

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,997 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,06,460 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 32,282 से घटकर 30,362 रह गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नयी दिल्ली, 7 अक्टूबर : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,997 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,06,460 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 32,282 से घटकर 30,362 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से नौ और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,754 पर पहुंच गई है.

इन नौ मामलों में वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,362 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,920 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है. यह भी पढ़ें : Rupee vs Dollar: पहली बार इतना टूटा रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.20 के निचले स्तर के रिकॉर्ड पर पहुंचा

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Share Now

\