देश की खबरें | असम में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 9,000 के पार, मृतकों की संख्या 14 हुई

गुवाहाटी, तीन जुलाई असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 9,000 के पार चली गई। नए मामलों में से 238 गुवाहाटी से हैं।

राज्य में अब संक्रमण के कुल 9,434 मामले हैं जिनमें से 3,311 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | भारत के लिए 31 जुलाई तक बढ़ाया गया अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध: 3 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंत्री ने बृहस्पतिवार रात में ट्वीट किया, ‘‘ आज संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए। इनमें से 238 केवल गुवाहाटी शहर से है। लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील करता हूं।’’

वहीं बृहस्पतिवार को दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों पहले से अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। इसके साथ ही राज्य में खतरनाक वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 14 हो गई है।

यह भी पढ़े | भारत-चीन टकराव: लद्दाख मुद्दे पर भारत को जापान का मजबूत समर्थन, टोक्यो के राजदूत सातोशी सुजुकी ने दी जानकारी.

गुवाहाटी शहर कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित है। यहां पिछले 10 दिन में 1,980 मामले सामने आए हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 28 जून से ही दो सप्ताह का पूर्ण बंद लागू किया गया है।

सरमा ने बताया कि जांच केंद्रों में कोविड-19 का शीघ्र पता लगाने के लिए, राज्य सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मंजूरी प्राप्त दो लाख ‘ रैपिड प्वॉइन्ट ऑफ कार्ड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट’ प्राप्त किए हैं।

राज्य स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की ओर जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 17,652 लोग संस्थागत पृथकवास में जबकि 1,24,947 लोग घर में पृथकवास में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)