लखनउ, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या मंगलवार को 657 हो गयी ।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 49 लोग उपचार के बाद बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं ।
प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायस संक्रमण से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और उनमें अधिकांश ऐसे लोग हैं, जो पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से पीडित थे ।
उन्होंने कहा कि ऐसे वरिठ नागरिक, जिन्हें मधुमेह, उच्चरक्तचाप या किडनी की बीमारी है, वे ज्यादा संवेदनशील हैं इसलिए बडे बुजुर्गों को इस संक्रमण से अवश्य बचायें ।
प्रसाद ने कहा कि इस संक्रमण से हमे घबराने की आवश्यकता नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है, हाथ लगातार साबुन से धोएं और सामाजिक मेल-जोल से दूर रहे और चेहरे को कवर करें ।
उन्होंने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढायें और तुलसी अदरख का काढा पियें और अजवाइन का अर्क लें ।
अमृत
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)