चेन्नई, छह जुलाई तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.15 लाख के पास पहुंच गयी।
पिछले चार दिनों से राज्य में कोरोना वायरस के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इस वायरस से 61 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,571 हो गयी।
तमिलनाडु में दो जुलाई से पांच जुलाई के बीच हर दिन 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए। चार दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को नए मामलों की संख्या 4,000 से कम रही।
यह भी पढ़े | गृह मंत्रालय ने दी इजाजत, विश्वविद्यालयों में अब हो पाएगी परीक्षाएं.
एक जुलाई को राज्य में 3,882 मामले सामने आए थे जबकि 30 जून को यह संख्या 3,943 थी।
राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,14,978 है जिनमें से 70,017 मामले चेन्नई से हैं।
सोमवार को चेन्नई में 1,747 नए मामले सामने आए जबकि रविवार को 1,713 तथा शनिवार को 1,842 नए मामले सामने आए थे।
सोमवार को 3,793 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक कुल 66,571 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 46,833 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि यहां के राजीव गांधी अस्पताल में कोविड- 19 बिस्तरों की संख्या मौजूदा 1,000 से बढ़ाकर 2,000 की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं और इसके एक सप्ताह में तैयार हो जाने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी कैंसर रोगियों के लिए राजीव गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विभिन्न सुविधाओं की शुरुआत करेंगे जिस पर करीब 35 करोड़ रुपये की लागत आयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY