New Parliament Building: अमित शाह ने नये संसद भवन के उद्घाटन पर कहा, उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा का शुरुआती बिंदू है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है.

Amit Shah in Bihar (Photo Credit: BJP, Twitter)

नयी दिल्ली, 28 मई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह यहां नए संसद भवन का उद्घाटन किया. शाह ने ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटेग के साथ ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नयी संसद राष्ट्र को समर्पित की. यह भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन की तुलना 'ताबूत' से करने पर घिरी RJD, जानें सफाई में तेजस्वी यादव ने क्या कहा (Watch Video)

यह भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि यह अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है.’’ गृह मंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा नये संसद भवन में स्थापित ‘सेंगोल’ (राजदंड) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान से जोड़ता है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी समृद्ध संस्कृति में नीतिपरायणता के महत्व के बारे में भारत की भावी पीढ़ियों को याद दिलाता रहेगा.’’ शाह ने ‘श्रम योगियों’ (श्रमिकों) को भी बधाई दी, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में नये संसद भवन के देश के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\