रूटे ने रूस पर उत्तर कोरिया के हजारों सैनिकों को बुलाकर संघर्ष को खतरनाक ढंग से बढ़ाने का आरोप लगाया।
यूनान की यात्रा पर आये रूटे ने कहा, ‘‘यूक्रेन में अपने अवैध युद्ध को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर कोरियाई हथियारों और सैनिकों, ईरानी ड्रोन और रूस अपने रक्षा उद्योग के लिए चीनी दोहरे उपयोग वाले सामानों का इस्तेमाल कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह युद्ध का एक खतरनाक विस्तार है और वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक चुनौती है।’’
रूटे ने यहां यूनान के प्रधानमंत्री काइरियाकोस मित्सोताकिस से भेंट की और यूक्रेन को यूनानी समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जिसमें हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ एफ-16 पायलटों और तकनीशियनों के लिए प्रशिक्षण भी शामिल है।
रूटे नीदरलैंड के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने पिछले महीने नाटो प्रमुख का पद संभाला।
रूटे ने कहा, ‘‘यूक्रेन के प्रति हमारे समर्थन ने उसे लड़ाई में टिका रखा है, लेकिन संघर्ष की दिशा बदलने के लिए हमें और आगे बढ़ने की जरूरत है।’’
यूक्रेन में चल रहे युद्ध तथा नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी जीत के बाद आगामी अमेरिकी प्रशासन को लेकर अनिश्चितता के कारण यूरोप के नाटो सदस्य महीनों से रक्षा निवेश को बढ़ावा देने की योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।
सोमवार को फ्लोरिडा में ट्रंप से तथा अंकारा में तुर्किये के नेताओं के साथ भेंट के बाद रूटे एथेंस पहुंचे हैं। उन्होंने यूनान के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस और रक्षा मंत्री निकोस डेंडियास के साथ भी भेंटवार्ता की ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)