जयपुर, 24 जुलाई राजस्थान में मानसून में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है।
राज्य में तय समय से एक दिन पहले पहुंचने और तीन दिन में ही पूरे राज्य में दस्तक देने के बावजूद इस बार अभी तक मानसून सामान्य से कम बरसा है।
यह भी पढ़े | यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक राजस्थान में कुल मिलाकर 127.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जो सामान्य 167.7 मिलीमीटर (मिमी) से 24 प्रतिशत कम है।
मौसम केंद्र जयपुर के प्रभारी निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौजूदा मानसून सत्र में पूर्वी राजस्थान में 158.2 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 232.2 मिमी से 32 प्रतिशत कम है। वहीं पश्चिमी राजस्थान की अगर बात की जाए तो यहां 103.3 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य 116.3 से 11 प्रतिशत कम है।
यह भी पढ़े | कोविड-19: महाराष्ट्र के ठाणे में अब आवासीय परिसरों से सामने आ रहे संक्रमण के नए मामले.
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के ऊपर बने मौसमी तंत्र से शुक्रवार और शनिवार को अनेक इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। उसके बाद भी विशेषकर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होगी जिससे बारिश में अब तक की जो कमी है उसकी कुछ भरपाई हो जाएगी।’’
उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने इस बार तय पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही 24 जून को राज्य में दस्तक दी थी। मानसून तीन दिन में ही राज्य के सभी 33 जिलों में आ गया था जबकि पूर्वानुमान यही था कि आठ जुलाई तक मानसून पूरे राज्य में आ जायेगा।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में अच्छी बारिश हुई। आसपुर में सबसे अधिक 82 मिमी और सागवाड़ा में 75 मिमी बारिश दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान के चुरू, सुजानगढ़ और नागौर में अच्छी बारिश हुई।
शर्मा ने कहा कि शुक्रवार की सुबह से गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के साथ-साथ जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का दौर जारी है।
उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर तथा उदयपुर संभाग के कुछ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)