Akhtar Ali Passes Away: दिग्गज डेविस कप कोच अख्तर अली नहीं रहे
अख्तर अली (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता, सात फरवरी: लंबे समय तक भारतीय टेनिस (Tennis) से जुड़े रहे पूर्व डेविस कप (Davis Cup) कोच अख्तर अली (Akhtar Ali) का रविवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. भारतीय डेविस टीम के वर्तमान कोच जीशान अली के पिता अख्तर ने कोलकाता में अंतिम सांस ली. वह 83 वर्ष के थे. सर्व और वॉली गेम की अपनी विशेष कोचिंग शैली के लिये पहचाने जाने वाले अख्तर ने कई खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभायी जिनमें दिग्गज लिएंडर पेस और जीशान शामिल हैं.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें दो सप्ताह पहले शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उनके सीने में गांठ और प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाया था. वह पहले ही पर्किन्सन रोग से पीड़ित थे. दिल्ली में जूनियर राष्ट्रीय शिविर चला रहे जीशान अपने पिता के साथ कुछ समय बिताने के बाद सोमवार को ही वापस लौटै थे. वह उनके निधन का समाचार सुनकर वापस लौट गये.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | विम्बलडन चैम्पियन , टेनिस हॉल आफ फेम एलेक्स ओलमेडो का निधन

विजय अमृतराज ने ट्वीट किया, ‘‘अख्तर अली शानदार कोच थे. उन्होंने भारतीय टेनिस की बहुत सेवा की. जीशान और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना हैं.’’

अख्तर अली ने 1958 से लेकर 1964 तक आठ डेविस कप मुकाबलों में हिस्सा लिया. वह भारतीय टीम के कप्तान और कोच भी रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)