COVID19 महामारी भी कुछ देशों को सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने से नहीं रोक पाई: भारत
भारत ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी भी कुछ देशों को सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने से रोक नहीं पाई. इसके साथ ही भारत ने इस बात पर जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद पर 'निर्णायक तरीके' से बोलना चाहिए.
न्यूयॉर्क, 18 नवंबर: भारत ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 (COVID19) महामारी भी कुछ देशों को सीमा पार आतंकवाद (Terrorist) का समर्थन करने से रोक नहीं पाई. इसके साथ ही भारत (India) ने इस बात पर जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को आतंकवाद पर 'निर्णायक तरीके' से बोलना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी करेंगे नीलाम, जमा राशि से कोविद-19 टेस्ट किट्स का करेंगे इंतजाम
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा, "भारत, दुनिया में सभी तरह के यहूदी विरोध, धार्मिक आधार पर हर तरह के भेदभाव का विरोध करता है. हम जानते हैं कि ऐसे देश है जो इस महामारी का लाभ दुनिया के अन्य हिस्सों में धर्म के आधार पर विभाजनकारी घृणा फैलाने में कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: `India-China Military Talks: भारत-चीन सीमा विवाद को हल करने के लिए वार्ता जारी रहेगी- रक्षा मंत्रालय
उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए कहा, "कोविड-19 महामारी भी उन्हें निर्दोष लोगों की हत्या के लिए सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने और धार्मिक घृणा फैलाने से नहीं रोक सकी." तिरुमूर्ति 'वर्ल्ड जूइश कांग्रेस' द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन उच्च-स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.