Farmers Protest: ब्रिटेन की संसद में उठा भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा, PM बोरिस जॉनसन के जवाब ने किया अचंभित
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो )

लंदन, 10 दिसंबर: ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत (India) में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के जवाब ने सबको अचंभित कर दिया. लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत (India) में किसानों (Farmers) द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछा, तो जॉनसन भ्रमित हो गए. जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच किसी भी विवाद का हल द्विपक्षीय बातचीत से हो सकता है.

जॉनसन के जवाब से अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह नहीं पता कि वह किस विषय पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने COVID19 टीम को किया पेश, विवेकमूर्ति की खूब तारीफ की

दरसअल, धेसी ने भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद में पूछा कि क्या जॉनसन, ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे. इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं.