
भोपाल, नौ फरवरी मध्यप्रदेश से होते हुए उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण राज्य में 200-300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया, जिसके कारण पुलिस को विभिन्न जिलों में रविवार को यातायात रोकना पड़ा।
पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने के कारण यात्री कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे और इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एक दिन पहले, भारी यातायात और भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रोक दिया गया था।
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने रविवार को वाहनों का आवागमन रोक दिया और लोगों से सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए कहा।
कटनी जिले में पुलिस वाहनों से घोषणा की गई कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है।
राज्य के मैहर जिले की पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने तथा वहीं रुकने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने कहा, ‘‘आज प्रयागराज की ओर जाना असंभव है क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।’’
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहीं वीडियो में मध्यप्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों की सड़कों पर हजारों कार और ट्रक की लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि कटनी से लेकर रीवा जिले के चाकघाट में मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा तक 250 किलोमीटर लंबे मार्ग पर भारी यातायात जाम लगा हुआ है।
कई लोगों ने दावा किया कि वे कई घंटों से सड़कों पर फंसे हुए हैं।
रीवा के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने कहा कि भीड़ के कारण रविवार को यहां भारी जाम लग गया।
उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में स्थिति सामान्य होने की संभावना है।
पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश की पुलिस प्रयागराज प्रशासन के साथ समन्वय के बाद वाहनों को जाने की अनुमति दे रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वाहन 48 घंटे तक जाम में फंसे रहे हैं।
एक व्यक्ति ने दावा किया, ‘‘50 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 10-12 घंटे लग रहे हैं।’’
पुलिस ने बताया कि वे मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर भीड़ को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर वाहनों को रोक रहे हैं।
इस बीच, रीवा जिला प्रशासन ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है, जिससे रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहन आ रहे हैं।
रीवा की जिलाधिकारी प्रतिभा पाल ने कहा कि वे प्रयागराज प्रशासन के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर भारी भीड़ के कारण वाहनों को रोक दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)