देश की खबरें | वेनिस में हो रही अरबपति जेफ बेजोस की हाई-प्रोफाइल शादी बढ़ती असमानता को दर्शाती है : प्रदर्शनकारी

शहर में हो रही अरबपति बेजोस की शादी के लिए कई दिन होने वाले भव्य आयोजनों के खिलाफ करीब दर्जन भर संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें सभी के लिए आवास की वकालत करने वाले संगठन से लेकर विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल हैं।

प्रदर्शनकारियों ने ‘‘यहां बेजोस के लिए कोई जगह नहीं है’’ जैसे नारे लिखी तख्तियां थामी हुई थीं। उन्होंने छोटे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और वेनिस के प्रतिष्ठित स्थलों पर बेजोस विरोधी बैनर लहराये।

एक बैनर पर बेजोस की बड़ी तस्वीर छपी थी और उस पर लिखा था, ‘‘अगर आप अपनी शादी के लिए वेनिस को किराए पर ले सकते हैं तो आप ज्यादा कर दे सकते हैं।’’

हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही प्रदर्शनकारियों को हटा दिया।

इन विरोध-प्रदर्शनों पर बेजोस के प्रतिनिधियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

स्थानीय कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अधिक संगठित विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी, जिसका उद्देश्य मेहमानों को विवाह स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए नहरों तक नावों की पहुंच को अवरुद्ध करना था। बाद में उन्होंने योजना में बदलाव करते हुए मार्च निकालने का फैसला किया।

सामाजिक कार्यकर्ता फेडेरिका टोनिनेलो ने कहा, ‘‘यह शांतिपूर्ण लेकिन एक मजबूत और निर्णायक विरोध होगा।’’

शादी में शामिल होने वाले 200 मेहमानों में मशहूर संगीतकार मिक जैगर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, मशहूर प्रस्तोता ओपरा विन्फ्रे, गायिका कैटी पेरी और अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)