मुजफ्फरनगर, तीन दिसंबर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दूल्हे ने लड़की के माता-पिता से दहेज में मिले 11 लाख रुपये और गहने लौटा दिये और शगुन के तौर पर एक रुपया स्वीकार किया. स्थानीय ग्रामीण अमरपाल के अनुसार, दूल्हे सौरभ चौहान ने शुक्रवार को लड़की के माता-पिता को 11 लाख रुपये नकद और गहने सहित दहेज लौटा दिया और शादी समारोह के दौरान केवल एक रुपया शगुन के तौर स्वीकार किया. Uttar Pradesh: साहिबाबाद में दुल्हन ने तोड़ी सामाजिक परपंरा, अपनी शादी में घोड़ी पर हुई सवार (Watch Video)
उन्होंने बताया कि दूल्हा सौरभ चौहान लेखपाल है, जबकि दुल्हन प्रिंस जिले के लखन गांव के सेना के सेवानिवृत्त जवान की बेटी है. शुक्रवार शाम बारात मुजफ्फरनगर से लखन गांव गई थी. चौहान के कदम की समाज के विभिन्न वर्गों ने प्रशंसा की है.
गांव के अमरपाल ने कहा कि दूल्हे ने जो कदम उठाया है वह दूसरों के लिए मिसाल है. किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा कदम है, जिसकी तारीफ की जानी चाहिए .
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)