![कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/6736769df7db5209d0827c5a63ab25d9-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से नयी दिल्ली स्थित बंगला एक अगस्त का खाली करने को कहा है. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उन्हें मौजूदा आवास '35 लोधी स्टेट' खाली करना पड़ेगा क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवासीय सुविधा नहीं मिलती.
सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी तथा उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी. मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि अगर वह अगले महीने में बंगला खाली नहीं करती हैं तो फिर उन्हें नियमों के मुताबिक किराया अथवा क्षतिपूर्ति का भुगतान करना होगा. यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने उप्र अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी की निंदा की.
बता दें कि एसपीजी सुरक्षा के तहत गांधी परिवार को ये बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन बीते साल नवंबर में केंद्र सरकार ने एसपीजी सुरक्षा हटा ली थी. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे एक साजिश करार दिया था.