पणजी, 20 मई संबंध जारी रखने से इनकार करने पर नाराज युवक को दक्षिण गोवा के वेलसांव समुद्र तट पर 19 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समुद्र तट पर लड़की का शव मिलने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को आरोपी किशन कलंगुटकर (26) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अभिषेक धानिया ने कहा ‘‘युवक एक कॉलेज में पढ़ रही युवती से प्रेम करता था और बुधवार को उसके साथ समुद्र तट पर घूमने गया था।’’
उन्होंने बताया कि वह युवती से नाराज था क्योंकि युवती ने उसके साथ संबंध जारी रखने से इनकार कर दिया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस बात से नाराज युवक ने युवती को कई बार चाकू मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने युवती के शव को समुद्र तट के पास झाड़ियों में फेंक दिया।’’
उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद वास्को पुलिस ने जांच शुरू की और चौबीस घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)