Hathras Gangrape: हाथरस गैंगरेप पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, कहा- सामूहिक दुष्कर्म ने क्रूरता की हदें पार की, उम्मीद है कि दोषियों को सजा मिलेगी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म को ‘क्रूरता की हदें पार करने वाला’ बताते हुए मंगलवार को उम्मीद जतायी कि पीड़िता के साथ न्याय होगा।

विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)

अबुधाबी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म को ‘क्रूरता की हदें पार करने वाला’ बताते हुए मंगलवार को उम्मीद जतायी कि पीड़िता के साथ न्याय होगा. हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape)  की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में मौत हो गई.

हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी.पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यूएई में आईपीएल खेल रहे कोहली ट्वीट किया, ‘‘ हाथरस में जो हुआ वह अमानवीय और क्रूरता की हद से परे है. आशा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी.’’यह भी पढ़े | SRH vs DC, IPL 2020 Live Cricket Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के रोमांचक मैच को आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं लाइव.

पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था.इससे पहले हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था कि वारदात के दौरान लड़की का गला भी दबाया गया था जिससे उसकी जुबान बाहर आ गयी थी और कट गयी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\