ईटानगर, 20 फरवरी संतोष ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के अंतिम दौर का पहला मैच बुधवार को यहां मेघालय और सेना के बीच खेला जाएगा।
संतोष ट्रॉफी के अंतिम दौर में कुल 12 टीम भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार अरुणाचल प्रदेश में किया जा रहा है।
मेजबान अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, गोवा, असम, सेना और केरल को ग्रुप ए में जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मणिपुर, मिजोरम और रेलवे को ग्रुप बी में रखा गया है।
टूर्नामेंट का आयोजन 21 फरवरी से 9 मार्च तक ईटानगर के यूपिया में किया जाएगा।
प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली चार टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। पहले दिन असम और केरल तथा गोवा और अरुणाचल प्रदेश के बीच भी मैच खेले जाएंगे।
पिछले साल इस प्रतियोगिता के अंतिम चार चरण के मैच सऊदी अरब में खेले गए थे। कर्नाटक ने तब 54 साल बाद खिताब जीता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)