मीडिया संस्थानों ने बताया कि पामेला पेरी ने शुक्रवार को डेविडसन काउंटी चांसरी कोर्ट में मामला दर्ज करके कहा कि वह हमलावर के रूप में एंटनी वार्नर की ‘‘पहचान करने के लिए अत्यधिक व्यक्तिगत जोखिम पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करने के लिए आगे आई.’’
वार्नर ने नैशविले में 25 दिसंबर को आत्मघाती हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. विस्फोट के बाद ‘कैम्पिंग वर्ल्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्कस लेमोनिस ने हमलावर की जानकारी देने वाले को दो लाख 50 हजार डॉलर और नैशविले कन्वेंशन एंड विजिटर्स कोर्प ने 34 हजार 500 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें : Farm Laws: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का बड़ा बयान, बोले- जरुरत पड़ने पर दोबारा आ सकता है कृषि कानून बिल
मार्कस लेमोनिस के एक प्रवक्ता ने डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी को बताया कि हमलावर के संबंध में ऐसी सूचना देने के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई थी, जिससे उसे पकड़ने में मदद मिले. वार्नर की विस्फोट में मौत हो गई थी, इसलिए वह पकड़ा ही नहीं गया.