जयपुर, सात जनवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5जी प्रौद्योगिकी को सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इससे सुशासन का सपना और मजबूत होगा।
गहलोत ने यहां शनिवार को भामाशाह टेक्नो हब से जयपुर, जोधपुर तथा उदयपुर में रिलायंस जियो की 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत की।
गहलोत ने कहा कि यह सेवा सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। इससे संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन को और मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, रोजगार, कृषि सहित हर क्षेत्र में इंटरनेट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आईटी को लेकर जो सपना देखा था, वह साकार हो रहा है।
गहलोत ने कहा कि झालाना में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जल्द शुरू हो जाएगा। यहां स्टार्टअप सहित आईटी आधारित कार्य करने वाले युवाओं को एक बड़ा मंच मिलेगा। हाल में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (आर-केट) की शुरूआत की गई। जोधपुर में 680 करोड़ रुपये की लागत से फिनटेक इंस्टीट्यूट तैयार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 80 हजार से ज्यादा ई-मित्र संचालित हैं, इनसे 550 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।
उल्लेखनीय है कि निजी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित तीन शहरों में 5जी इंटरनेट सेवा शनिवार को शुरू की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)