ओडिशा में COVID-19 से मरने वालों की संख्या हुई 11, आपदा मोचन बल के 13 और कर्मी संक्रमित

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक और शख्स ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. वहीं राज्य में 186 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 3,909 हो गई है, जबकि 2,594 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 1,301 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

भुवनेश्वर, 14 जून: ओडिशा में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण एक और शख्स ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. वहीं राज्य में 186 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि गंजाम के रहने वाले 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि मरीज को मधुमेह, रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी और फेफड़ों से संबंधी बीमारी पहले से थी.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मृतकों की संख्या 11 हो गई है. छह लोगों की जान गंजाम जिले में गई है जबकि चार की मौत खुर्दा और एक की मौत कटक जिले में हुई है. इसके अलावा कोरोना वायरस (Coronavirus) से तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई है लेकिन उनकी मौत का कारण कुछ और बताया गया है. नए मामलों में आपदा मोचन बल के 13 सदस्य शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे LG अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल के साथ बैठक

ये कोलकाता से लौटें हैं. ये कर्मी अम्फान तूफान के बाद वहां मरम्मत कार्य करने गए थे. इसके साथ, ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए आपदा मोचन कर्मियों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि 171 मरीज पृथक केंद्रों से हैं. दूसरे राज्यों से लौटें लोगों को पृथक केंद्रों में रखा गया है. नए मामले 20 जिलों से सामने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 3,909 हो गई है, जबकि 2,594 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 1,301 मरीजों का इलाज चल रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\