Storm in Assam: असम में तूफान के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई

असम में तूफान के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. एक आधिकारिक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई है.

चक्रवाती तूफान (Photo Credits: Twitter/File)

गुवाहाटी, 17 अप्रैल : असम (Assam) में तूफान के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. एक आधिकारिक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई है. राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी तूफान के साथ होने वाली बारिश को ‘बोर्डोइसिला’ कहा जाता है.

बुलेटिन के अनुसार बिजली गिरने के कारण कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली की लाइनें टूट गई हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से शनिवार देर रात जारी बुलेटिन में कहा गया कि तूफान के कारण आठ और लोगों की मौत हुई जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : फिल्म उद्योग में सफलता ‘पानी के अंदर अपनी सांस रोके रखने जैसी’ है: सोनू सूद

शुक्रवार को तिनसुकिया जिले में तीन, बक्सा में दो और डिब्रूगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार से जारी तूफान के कारण 12 हजार से अधिक मकानों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

Share Now

\