
जैसलमेर (राजस्थान), सात फरवरी जैसलमेर के सुदासरी गांव स्थित ‘गोडावण ब्रीडिंग सेंटर’ में एक मादा गोडावण की मौत हो गई। यहां स्थित मरुभूति राष्ट्रीय उद्यान (डीएनपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘ब्रीडिंग सेंटर’ से मृत मादा गोडावण को मरुभूति राष्ट्रीय उद्यान (डीएनपी) कार्यालय लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया।
मृत गोडावण के नमूने देहरादून स्थित प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं ताकि मौत का असली कारण सामने आ सके।
डीएनपी के उपवन संरक्षक बुजमोहन गुप्ता ने बताया कि सुदासरी स्थित ‘गोडावण ब्रीडिंग सेंटर’ में साढ़े पांच साल की मादा गोडावण पिंजरे में मृत मिली और उसके सिर पर चोट का निशान था।
उन्होंने बताया कि संभवत: उड़ान भरते हुए पिंजरे से कहीं टकराने या किसी अन्य कारण से पक्षी की मौत हुई है और वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और नमूनों की जांच के बाद ही हो पायेगा।
गुप्ता ने बताया कि मादा गोडावण साढ़े पांच साल की थी और उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर में गोडावण की संख्या 173 है जिनमें से 45 ‘ब्रीडिंग सेंटर’ में हैं। इनमें से एक मादा गोडावण की मौत हो जाने से अब इनकी संख्या 44 रह गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)