देश की खबरें | युवक आत्महत्या मामले में गत‍ि‍रोध नहीं टूटा, परिजनों का धरना जारी

जयपुर, 19 अप्रैल जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा कथित आत्महत्या के मामले में गतिरोध बुधवार को भी जारी रहा। परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और शव को तीसरे दिन भी नहीं उठाया जा सका।

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और युवक रामप्रसाद के परिजन व अन्‍य लोग आरोपियों की गिरफ्तारी, परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।

थानाधिकारी रामफूल ने बताया कि बुधवार को भी शव को पोस्टमार्टम के लिये नहीं उठाया जा सका। उन्होंने बताया कि परिजन और समाज की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना अब भी जारी है।

सांसद मीणा के अनुसार युवक रामप्रसाद के परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत में मंत्री महेश जोशी एवं अन्य के खिलाफ उसे परेशान करने का मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी, परिजनों को मुआवजा, परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित विभिन्न मांगों को मानने पर ही धरना खत्म होगा।

सांसद ने ट्वीट में कहा ‘‘आज धरने का तीसरा दिन है ,रामप्रसाद मीणा जी की आत्महत्या के बाद भी अशोक गहलोत सरकार द्वारा दोषियों के खिलाप ठोस कार्रवाई नहीं करना इसका सूचक है , दुर्भाग्य है व्यक्ति की जान चली गई व सरकार अब तक कोई ठोस वायदा पीड़ित परिवार से नहीं कर पा रही है।’’

वहीं विप्र फाउंडेशन राजस्थान की ओर से मंदिर के पुजारी का बचाव करते हुये बताया गया कि मृतक के परिजनों की ओर से पुजारी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया गया है।

फाउंडेशन की ओर से अधिवक्ता राजेश कर्नल ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुजारी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने प्रशासन से मंदिर भूमि को संरक्षित करने और मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि रामप्रसाद (38) ने ट्रांसपोर्ट के एक गोदाम में टिनशेड से लटकर कथित तौर पर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई की ओर से इस संबंध में जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत 5-6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। हालांक मंत्री ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

मृतक रामप्रसाद ने आत्महत्या से पहले एक कथित वीडियो बनाया था जिसमें वह मंत्री महेश जोशी व अन्य को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया सुनाई दे रहा है। इस कतिपय वीडियो में रामप्रसाद कह रहा है ‘‘देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंज टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने हमारे परिवार को इतना परेशान कर रखा है कि आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।’’

जयपुर नगर निगम ने अवैध होटल के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)