देश की खबरें | कोविड-19 को नियंत्रित करने में आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होंगे : तमिलनाडु के मुख्य सचिव
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, आठ नवंबर तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 2,334 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.43 लाख हो गई। वहीं, राज्य सरकार ने आगाह किया है कि त्योहारी मौसम के मद्देनजर आने वाले दिनों में बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण होगा।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीमारी से 2,386 और मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 7.13 लाख पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आदिवासी को जिंदा जलाने का मामला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुःख जताने के साथ ही दिए जांच के आदेश.

राज्य में कोविड-19 से 20 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 11,344 हो गई।

राज्य में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,894 है।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी ने नोटबंदी से परेशान लोगों का किया वीडियो शेयर, कहा- मोदी जी जनता की बात सुनिए: 8 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस बीच, राज्य के मुख्य सचिव के षण्मुगम ने कहा कि जहां तक बात कोरोना वायरस को नियंत्रित करने की है, तो त्योहारों का मौसम होने के कारण आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होंगे।

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण के मामलों में कमी आई तो प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)