देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (उप्र), 22 मार्च प्रतापगढ़ में पुलिस और ‘स्वाट’ टीम ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान अतुल शुक्ला उर्फ बड़कऊ के रूप में हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि थाना बाघराय पुलिस और ‘स्वाट’ टीम शुक्रवार रात क्षेत्र के हरबसपुर नहर पुलिया के निकट वाहनों की जांच कर रही थी तभी लालगोपालगंज की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रोका गया लेकिन वह वाहन छोड़कर भागने लगा।

राय ने बताया कि पुलिस के पीछा करने पर उसने गोलीबारी शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी अतुल घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरबसपुर बनियन का पुरवा के निकट 13 मार्च को स्कूटी सवार भाई-बहन को रोककर बदमाशों ने दो फोन और 60,000 रुपये लूट लिए थे तथा विरोध करने पर एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया था।

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी उपरोक्त वारदात में संलिप्त था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के पास एक तमंचा, कारतूस, लूट का फोन, 8600 रुपये और मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में लूट की घटना का जुर्म स्वीकार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)