देश की खबरें | आगरा में मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार किया गया

आगरा (उप्र), 17 सितंबर आगरा में फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से तीन लाख रुपये की कथित रूप से लूट करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार रात को हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

पुलिस के अनुसार, अछनेरा-भरतपुर मार्ग पर चक दौलतपुर गांव के समीप 12 सितंबर को अपराह्न तीन बजे नकद संग्रह कर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी योगेश कुमार की आंखों में मिर्च का पाउडर झौंककर बाइक सवार तीन बदमाश बैग लूट कर ले गये थे जिसमें तीन लाख रुपये और कागजात थे।

इस बाबत अछनेरा थाने में मामला दर्ज किया गया था और जांच की जा रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल तीनों बदमाश फिर से किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से तुरकिया नहर की तरफ बाइक से आ रहे है।

उनके मुताबिक, पुलिस ने घेराबंदी कर रात करीब 11 बजे बाइक से आ रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

थाना अछनेरा प्रभारी रोहित आर्य ने बताया कि आरोपी की पहचान मनीष के तौर पर हुई है जबकि फरार आरोपियों के नाम जीतू और कुशल हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)