देश की खबरें | गैंगस्टर को शरण देने के आरोपी व्यक्ति को अदालत ने जमानत दी

नयी दिल्ली, 28 जून दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति को सोमवार को जमानत दे दी जिसे अपराध सरगना कुलदीप फज्जा को कथित तौर पर शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फज्जा इस वर्ष मार्च में राजधानी के गुरू तेगबहादुर (जीटीबी) अस्पताल में पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद एक मुठभेड़ में मारा गया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीवकुमार मल्होत्रा ने योगेन्द्र दहिया को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानतों पर यह राहत दी।

फज्जा इस वर्ष 25 मार्च को पुलिस हिरासत से तब फरार हो गया था जब उसे चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल लाया गया था। इसके तीन दिन बाद रोहिणी में दहिया के घर पर पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया था।

दहिया को राहत देते हुए न्यायाधीश ने कहा कि गैंगस्टर जब अस्पताल से फरार हुआ था उस समय दहिया वहां मौजूद नहीं था और यह भी स्पष्ट नहीं है कि पुलिस जब उसके घर पर फज्जा को पकड़ने आई तो उसने कोई बाधा पहुंचाई हो।

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि मेडिकल जांच के बाद जब वे फज्जा को जीटीबी अस्पताल के हवालात में ले जा रहे थे तो करीब दस से 12 लोगों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया। उनमें से एक ने गोलीबारी की जबकि अन्य ने हमले कर हथियार छीनने का प्रयास किया, पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंके ताकि सरगना को भगा सकें।

फज्जा, जितेंदर उर्फ गोगी गिरोह का सदस्य था और वह अस्पताल से फरार होने में सफल रहा था लेकिन बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। अभियोजन के मुताबिक दहिया ने सह-आरोपी भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर दिल्ली के रोहिणी इलाके में गैंगस्टर को पनाह देने पर सहमति जताई थी।

दहिया का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील प्रवीण चौधरी ने इस आधार पर जमानत की मांग की कि यह दिखाने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है कि उनका मुवक्किल फज्जा को भगाने के षड्यंत्र में शामिल था। दहिया 28 मार्च से ही न्यायिक हिरासत में है और भादंसं की धाराओं के तहत हत्या के आरोप, डकैती, आपराधिक षड्यंत्र तथा शस्त्र कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपों का सामना कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)