नयी दिल्ली, छह जून कांग्रेस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश को शर्मिंदा करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की गलती के लिए भारत माफी नहीं मांगेगा।
मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा के नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए और विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के अपने मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दोनों नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद से विरोध बढ़ गया था।
कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की गलती की माफी देश नहीं मांगेगा। भाजपा की गलती की माफी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगें। देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के नाम पर नाटक करने की बजाए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।’’
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘ भारत माफी मांगे, ऐसी गलती हमारे देश ने नहीं की है। गलती भाजपा ने की है, उसका खामियाजा देश क्यों भुगते?’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को राजधर्म के बारे में कतर और कुवैत द्वारा याद दिलाया जा रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने हम सबका सिर नीचे झुका दिया।’’
खेड़ा ने कहा, ‘‘हमारे देश ने गलती नहीं की है। भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी, अगर आप सही समय पर बोल देते और जहर घोलना बंद करवा देते तो आज हमें शर्मिंदा नहीं होना पड़ता। प्रधानमंत्री जी, पहले आपको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’’
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)