विदेश की खबरें | मूंगों की वंश वृद्धि प्रक्रिया से ऑस्ट्रेलिया की प्रवाल भित्ती में दिखी रंगों की छटा

वैज्ञानिकों ने मंगलवार रात को क्वींसलैंड राज्य के तटीय शहर केर्न्स से दूर प्रशांत महासागर में शुक्राणु और अंडों के निषेचित होने से मूंगों के बनने की प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया।

वंश वृद्धि का यह घटनाक्रम दो से तीन दिनों तक चलेगा।

वैज्ञानिकों के मुताबिक 2016, 2017 और पिछले साल असामान्य रूप से समुद्र के गर्म तापमान के कारण मूंगों के विरंजन से 3,48,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली 2500 प्रवाल भित्तियों को काफी नुकसान हुआ। विरंजन के कारण दो-तिहाई मूंगे नष्ट हो गए।

पर्यटन और शैक्षणिक कारोबार से संबंधित ‘रीफ टीच’ के साथ काम करने वाले समुद्री वैज्ञानिक गेरेथ फिलिप्स भित्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिये एक परियोजना के हिस्से के तौर पर वंश वृद्धि की इस प्रक्रिया का अध्ययन कर रहे हैं।

उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा , “एक भित्ती को जन्म देते देखकर खुशी होती है।” उन्होंने कहा, “यह इस बात का पुख्ता प्रदर्शन है कि इस क्षेत्र का पारिस्थितिकीय तंत्र कारगर है और काम कर रहा है तथा 18 महीनों से अधिक समय तक संषर्घ करने के बाद यह फिर से काम कर रहा है।”

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)