Madhya Pradesh: बोरवेल में गिरे बच्चे को 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद भी बचाया नहीं जा सका

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के एक गांव में 200 फुट से अधिक गहरे बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे को 16 घंटे से अधिक चले राहत अभियान के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

उमरिया, 25 फरवरी : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के एक गांव में 200 फुट से अधिक गहरे बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे को 16 घंटे से अधिक चले राहत अभियान के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के डिप्टी कमांडेंट दिनेश ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि बचाव दल ने बालक गौरव दुबे को सुबह करीब चार बजे बोरवेल से बाहर निकाल लिया.

बालक को पास के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक बाहर निकाले जाने के करीब आठ घंटे पहले बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बृहस्पतिवार दोपहर को जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर गांव बदरछड़ में अपने चाचा के खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया था. यह भी पढ़ें : रसायन क्षेत्र के लिये पीएलआई योजना लाने पर हो रहा विचार: मांडविया

उन्होंने बताया कि बचाव दल ने बच्चे को सांस लेने में मदद करने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन भी डाली थी. एनडीआरएफ के अलावा जबलपुर से राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल भी बचाव अभियान में शामिल हुआ था.

Share Now

\