पुलिस के अनुसार मूलरूप से वाराणसी जिले के बड़ागांव निवासी मनीष कुमार पांडेय (30) मुंबई में परिवार के साथ रहता था, और भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने चार नवम्बर की रात को आया था।
उन्होंने बताया कि यहां सभी ने उस रात चौरी में भरतमिलाप के बाद चकभुईंधर गांव में पार्टी की थी, लेकिन तभी से मनीष का कोई पता नहीं चल पा रहा था। इस सम्बन्ध में मनीष के परिजनों ने पांच नवम्बर को चौरी थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम लखन मिश्र ने बताया कि पुलिस और परिजन मनीष की तलाश कर रहे थे और आज उसका शव चकभुईधर गांव के एक कुएं से बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक के कंधे पर और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। सीओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर मौत के कारण की सटीक जानकारी मिलेगी।
मिश्रा ने बताया कि मृतक के चाचा योगेश पांडेय की तहरीर पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इन लोगों ने चार नवम्बर की रात को भरत मिलाप के बाद इस कुएं के पास पार्टी की और जमकर शराब पी।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)