Uttar Pradesh: गोरखपुर में पुल की रेलिंग से लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव
विवेक का आरोप है कि उसके चाचा ने नेहा के शव को पटनावा पुल से नीचे फेंक दिया लेकिन उसके कपड़े पुल की रेलिंग के एक हुक से फंस गए जिसकी वजह से शव लटक गया. नेहा का पिता अमरनाथ पासवान पंजाब में एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका पूरा परिवार गांव में रहता है. नेहा कक्षा नौ की छात्रा थी.
गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur) मंडल के देवरिया (Deoria) जिले में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की का शव (Body) एक पुल की रेलिंग से लटकता मिला. पुलिस (Police) सूत्रों ने बताया कि जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में पटनावा पुल की रेलिंग से नेहा पासवान (Neha Paswan) (17) का शव लटकता मिला. वह महुआडीह थाना क्षेत्र के सेवरही खर्ग निवासी अमरनाथ पासवान (Amarnath Paswan) की बेटी थी. Uttar Pradesh: पुलिस के प्रेशर कुकर में लात मारने से बच्चा झुलस गया
नेहा के छोटे भाई विवेक ने संवाददाताओं को बताया कि उसके चाचा ने सोमवार शाम कपड़े धोने को लेकर उसकी बहन की पिटाई की थी. जब वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई तो वह उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
विवेक का आरोप है कि उसके चाचा ने नेहा के शव को पटनावा पुल से नीचे फेंक दिया लेकिन उसके कपड़े पुल की रेलिंग के एक हुक से फंस गए जिसकी वजह से शव लटक गया. नेहा का पिता अमरनाथ पासवान पंजाब में एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका पूरा परिवार गांव में रहता है. नेहा कक्षा नौ की छात्रा थी.
देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया नेहा को उसके चाचाओं ने बुरी तरह मारा-पीटा और जब वह मर गई तो उसका शव पटनावा पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट का इंतजार है और उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)