बांदा (उप्र), सात नवंबर उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक ने बबूल के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। हालांकि, युवक के परिजनों ने हत्याकर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बदौसा थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृपाशंकर मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह बबूल के पेड़ से बंधे रस्सी के फंदे के सहारे लटके शव को बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि शव की पहचान सुशील यादव (24) पुत्र गोरेलाल के रूप में हुई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि अपने ही गांव की एक लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग पहले से चल रहा था और रविवार शाम लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया था।
मिश्रा ने कहा, ‘‘प्रेम प्रसंग के खुलासे पर युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।’’
मिश्रा ने बताया कि युवक सुशील के परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष ने हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)