India vs England: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने की अभिषेक शर्मा की तारीफ, बोले- उनकी पारी ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए उनकी यहां पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली गई 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी को ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण बताया।

India vs England: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने की अभिषेक शर्मा की तारीफ, बोले- उनकी पारी ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण
Jos Buttler (Photo: @englandcricket)

मुंबई, तीन फरवरी: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए उनकी यहां पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली गई 54 गेंद पर 135 रन की तूफानी पारी को ‘क्लीन हिटिंग’ का बेहतरीन उदाहरण बताया. अभिषेक ने 37 गेंद पर अपना शतक पूरा किया जो इस प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाये जो भारतीय रिकॉर्ड है. उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने यह मैच 150 रन से जीत कर श्रंखला 4–1 से अपने नाम की.

यह भी पढें: India vs England: टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद टी20 में इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में बनी दूसरी टीम

बटलर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम इस तरह के परिणाम से बहुत निराश हैं. भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. मुझे लगता है कि इसका श्रेय अभिषेक शर्मा को जाता है. उनकी यह पारी ‘क्लीन हिटिंग’ के सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों में से एक है.’ बटलर ने इस बात से इनकार किया कि इंग्लैंड की टीम अपने गेंदबाजों पर अभिषेक के हमले से हैरान थी और विरोधी टीम को अच्छे प्रदर्शन का श्रेय दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा,‘‘ हम हमेशा इस पर विचार करते हैं कि हम क्या कर सकते हैं और उस पर कैसे अंकुश लगा सकते हैं. लेकिन कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जबकि आपको अपने प्रतिद्वंदी को अधिक श्रेय देना पड़ता है. मेरा मानना है कि उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की.’’

बटलर ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि स्तब्ध सही शब्द नहीं है. जब कोई खिलाड़ी लय में आ जाता है तो इसी तरह का प्रदर्शन करता है. आपने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उसका प्रदर्शन देखा होगा जिसके कारण उसने भारतीय टीम में जगह बनाई.’’ बटलर ने कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि भारत से श्रृंखला में 1-4 से हार के बाद इंग्लैंड अपनी खेल शैली में बदलाव करे.

उन्होंने कहा,‘‘‘पांचवें मैच को छोड़कर हमने प्रत्येक मैच में अच्छी चुनौती पेश की. राजकोट में हमने मैच जीता. जैसे-जैसे हम अनुभव हासिल करते हैं तो अपनी शैली के प्रति अधिक प्रतिबद्ध हो जाते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? लॉर्ड्स में खेले जा रहे टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के पहले दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 1 Lords Weather Report: लॉर्ड्स में पहले दिन बारिश देगी दस्तक या खेला जाएगा पूरा खेल? यहां जानें वेदर रिपोर्ट

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 1 Live Toss And Scorecard: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India vs England, 3rd Test Match 2025 Toss Winner Prediction: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\