India vs England: टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद टी20 में इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में बनी दूसरी टीम
इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रन से करारी शिकस्त दी और पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रनों पर सिमट गई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रनों के अंतर से इंग्लैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले भारत की सर्वश्रेष्ठ जीत 2012 में कोलंबो में 90 रनों की जीत थी. वहीं इंग्लैंड के इतिहास की यह सबसे बड़ी हार है. इस हार के बाद इंग्लैंड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.

यह भी पढें: Abhishek Sharma New Record: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़कर टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में बने विश्व के दुसरे बल्लेबाज

दरअसल, यह इंग्लैंड की (टेस्ट खेलने वाले देशों में) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में किसी भी पूर्ण सदस्य वाली टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार है. इस लिस्ट में नंबर एक पर न्यूज़ीलैंड है. न्यूज़ीलैंड को टीम इंडिया में 2023 में अहमदाबाद में 169 रनों से हार गया था. अब इंग्लैंड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी पूर्ण सदस्य देश की रनों से सबसे बड़ी हार 

अंतर टीम  विपक्ष मैदान वर्ष
168 रन न्यूज़ीलैंड भारत अहमदाबाद 2023
150 रन इंगलैंड भारत वानखेड़े 2025
143 रन वेस्ट इंडीज पाकिस्तान कराची 2018
143 रन आयरलैंड भारत डबलिन 2018
137 रन वेस्ट इंडीज इंगलैंड बस्सेटेरे 2019
135 रन दक्षिण अफ़्रीका भारत जोहानसबर्ग 2024

टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

अंतर मैदान तारीख
150 रन वानखेड़े 02-फरवरी-25
90 रन कोलंबो (आरपीएस) 23-सितम्बर-12
75 रन बेंगलुरु 01-फरवरी-17
68 रन मितव्ययिती 27-जून-24
50 रन साउथेम्प्टन 07-जुलाई-22
49 रन बर्मिंघम 09-जुलाई-22
36 रन अहमदाबाद 20-मार्च-21
18 रन डरबन 19-सितम्बर-07
15 रन पुणे 31-जनवरी-25
8 रन अहमदाबाद 18-मार्च-21
5 रन नागपुर 29-जनवरी-17

टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार 
इस बीच, भारत की इंग्लैंड पर दो सबसे बड़ी जीत, रनों के अंतर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड की दो सबसे बड़ी हार भी हैं. भारत के बाद, इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई, जब प्रोटियाज ने उन्हें 90 रनों से हराया.

अंतर विपक्ष मैदान तारीख
150 रन भारत वानखेड़े 02-फरवरी-25
90 रन भारत कोलंबो (आरपीएस) 23-सितम्बर-12
90 रन दक्षिण अफ़्रीका साउथेम्प्टन 31-जुलाई-22
84 रन दक्षिण अफ़्रीका सूबेदार 15-नवम्बर-09
84 रन ऑस्ट्रेलिया सिडनी 02-फरवरी-14
77 रन ऑस्ट्रेलिया सिडनी 09-जनवरी-07
75 रन भारत बेंगलुरु 01-फरवरी-17
74 रन न्यूज़ीलैंड बर्मिंघम 03-सितम्बर-23
68 रन भारत मितव्ययिती 27-जून-24
58 रन दक्षिण अफ़्रीका कार्डिफ 28-जुलाई-22
55 रन न्यूज़ीलैंड हैमिल्टन 12-फरवरी-13