IPL 2024: 'बेखौफ होकर टीम के लिये खेलना ही मूलमंत्र', पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद बोले साइ किशोर

पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार बने स्पिनर आर साई किशोर ने कहा कि वह बस निर्भीक होकर टीम के लिये खेल रहे थे.

R Sai Kishore (Photo Credit: IPL/BCCI)

मुल्लांपुर, 21 अप्रैल: पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार बने स्पिनर आर साई किशोर ने कहा कि वह बस निर्भीक होकर टीम के लिये खेल रहे थे. यह भी पढ़ें: La Liga: अमेरिकी फुटबॉल क्वार्टरबैक टॉम ब्रैडी ने ड्रेसिंग रूम में रियल मैड्रिड टीम के साथ मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

पंजाब को 142 रन पर आउट करने के बाद गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की. साई किशोर ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिये.

प्लेयर आफ द मैच साई किशोर ने कहा ,‘‘ मैं टीम के लिये 120 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा था. बेखौफ होकर टीम के लिये खेलना चाहता था, नतीजा चाहे जो हो ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस विकेट पर रफ्तार में बदलाव अहम था. राशिद और नूर अहमद ने भी उम्दा गेंदबाजी की.’’ वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा ,‘‘ हमें जल्दी मैच खत्म करना चाहिये था लेकिन दो अंक लेने की खुशी है.’’ कप्तानी के दबाव के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बल्लेबाजी के समय सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलता हूं, कप्तानी के बारे में नहीं सोचता.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\