नयी दिल्ली, 30 नवंबर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए पकड़ा गया व्यक्ति पदयात्रा अभियान के दौरान उन पर स्पिरिट फेंककर उन्हें जलाना चाहता था।
भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी दावा किया कि हमलावर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ा हुआ है।
शनिवार शाम, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल एक घेरे के पीछे खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर लिया। बाद में केजरीवाल और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अपना चेहरा पोंछते देखा गया।
भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘एक आदमी ने उन पर (केजरीवाल पर) स्पिरिट फेंकी। हमें इसकी गंध आ रही थी। उन्हें (केजरीवाल को) जिंदा जलाने की कोशिश की गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह आदमी एक हाथ में स्पिरिट और दूसरे हाथ में माचिस लिए हुए था। उसने स्पिरिट फेंकी जो केजरीवाल और मुझ पर गिरी...लेकिन वह आग नहीं लगा सका। हमारे सतर्क कार्यकर्ताओं और लोगों ने उसे पकड़ लिया।’’
हमलावर को वहां मौजूद लोगों ने पीटा और फिर पुलिस उसे मौके से ले गई।
भाजपा पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा बेईमानी का सहारा ले रही है क्योंकि उसे आगामी दिल्ली चुनावों में लगातार तीसरी हार का डर सता रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)