देश की खबरें | पंजाब में भाजपा नेताओं पर कथित हमला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की विफलता है: अविनाश राय खन्ना
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 28 दिसंबर वरिष्ठ भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी के नेताओं पर कथित हमला अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की विफलता है क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।

पंजाब के बठिंडा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ किसानों ने कथित रूप से बाधा डाली थी और भाजपा की जिला इकाई द्वारा तैयार किये गये मंच पर तोड़फोड़ की ।

कुछ सप्ताह पहले होशियापुर में भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की कार पर किसानों के एक समूह ने कथित रूप से हमला किया था।

खन्ना ने यहा संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह (हमला) सरकार की विफलता है क्योंकि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है। ’’

कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल द्वारा भाजपा से नाता तोड़ लेने के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता तो लंबे समय से मांग कर रहे थे कि पार्टी को राज्य में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ना चाहिए।

खन्ना ने कहा कि भाजपा अब राज्य में विधानसभा की सभी 117 और लोकसभा की 13 सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और इससे पंजाब में पार्टी को जनाधार बढ़ाने का मौका मिलेगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को हल्के में नहीं लिया, इसलिए उसने आंदोलनकारी किसानों के साथ कई दौर की बातचीत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)