आगरा, आठ अक्टूबर आगरा में रविवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही और शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 पहुंच गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 रहा, जो शनिवार को 390 था।
गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक और 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब और 301 से 400 के बीच को बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी का माना जाता है।
शहर के संजय प्लेस, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, मनोहरपुर दयालबाग व शाहजहां गार्डन स्थित ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता खतरनाक और शास्त्रीपुरम में बहुत खराब स्थिति में रही। पांचों मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गयी। सबसे अधिक खराब वायु गुणवत्ता ताजमहल के नजदीक शाहजहां गार्डन में रही।
इस संबंध में रविवार को सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि इन दिनों हवा के बहाव की गति बहुत कम होने से प्रदूषक तत्व स्थिर हो गये हैं। तेज हवा चलने या बारिश होने पर ही स्थिति में सुधार होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)