देश की खबरें | पीलीभीत अदालत परिसर में अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीम ने फरार आरोपी को आज मंगलवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके बाएं पैर में गोली लगी है और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन के कब्जे से एक देशी तमंचा व कई कारतूस बरामद हुआ ।

उधर, सोमवार रात को अपराधी के फरार होने के बाद दारोगा, सिपाही, पीआरडी जवान व फरार सचिन पर अभिरक्षा से भागने के मामले में पीलीभीत के कोतवाली सदर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

शर्मा के अनुसार बीसलपुर कोतवाली पुलिस सचिन को सोमवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रिमांड के लिए लेकर आयी थी। उसे जनपद न्यायालय परिसर में स्थित अपर सत्र न्यायालय में पेश किया जाना था।

अदालत में पेश करने से पूर्व ही आरोपी सचिन ने लघुशंका के बहाने प्रथम तल पर स्थित शौचालय में जाकर दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया। आरोपी वहां से पाइप लाइन के सहारे फरार हो गया । आरोपी के अभिरक्षा से फरार होने का पता लगते ही पुलिस विभाग ने उसकी खोज शुरू की ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में उपनिरीक्षक विनोद कुमार व आरक्षी अनिल कुमार को कर्त्तव्य में लापरवाही निलंबित कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)