YouTuber Ankush Bahuguna Digital Arrest: पॉपुलर यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह हाल ही में एक डिजिटल अरेस्ट स्कैम का शिकार हुए हैं. इस स्कैम में उन्हें करीब 40 घंटे तक बंधक बना लिया गया था. अंकुश ने इस वीडियो के जरिए अपनी परेशानी साझा की और बताया कि कैसे स्कैमर्स ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया. अंकुश के मुताबिक, यह घटना तब शुरू हुई जब उन्हें एक अजीब से नंबर से कॉल आई.
यह नंबर अंतरराष्ट्रीय था और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनका कूरियर डिलीवरी कैंसिल कर दी गई है. जब अंकुश ने "जीरो" दबाया, तो कॉल में एक कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव ने उन्हें बताया कि उनके पैकेज में अवैध सामान पाया गया है.
ये भी पढें: ‘Digital Arrest: महाराष्ट्र के मुंबई में बुजुर्ग महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 1.25 करोड़ रुपये ठगे
यूट्यूबर Ankush Bahuguna हुए Digital Arrest के शिकार
View this post on Instagram
वीडियो कॉल के जरिए दी धमकी
स्कैमर्स ने अंकुश से कहा कि उनका नाम, आधार नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी पैकेज में पाई गई है. अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. फिर अंकुश को पुलिस से तुरंत बात करने के लिए कहा गया. बाद में, कॉल एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल में बदल गई, जिसमें अंकुश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में एक शख्स ने बताया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं. यह सुनकर अंकुश और भी डर गए.
मानसिक स्थिति का उठाया फायदा
अंकुश ने बताया कि स्कैमर्स ने उनकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाया और उन्हें डराया-धमकाया. इसके बाद उन्हें पूरी दुनिया से संपर्क बंद करने के लिए कहा गया. अंकुश ने यह भी बताया कि उन्होंने इस पोस्ट को शेयर किया ताकि दूसरे लोग इस तरह के स्कैम से बच सकें और जागरूक रहें.