जमात
ठाणे, 21 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी उप नगर में लॉकडाउन के नियम तोड़कर छत पर नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने कहा कि घटना सोमवार की शाम सात बजे हुई।
उन्होंने कहा, “उन पर भिवंडी उपनगर की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, महाराष्ट्र कोविड-19 नियमावली, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया है।”
उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY