देश की खबरें | आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ : एनआईए ने अर्श डल्ला के सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ मामले पर कार्रवाई करते हुए, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा में प्रतिबंधित खालिस्तान टेररिस्ट फोर्स (केटीएफ) के कथित गुर्गों और कनाडा स्थित अर्श डल्ला से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने कहा कि एनआईए के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी बलजीत मौर से जुड़े संदिग्धों और दल्ला तथा ‘खालिस्तान टेररिस्ट फोर्स’ (केटीएफ) से जुड़े लोगों के पंजाब में बठिंडा, मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, संगरूर और मनसा तथा हरियाणा में सिरसा स्थित परिसरों पर छापेमारी की।

एनआईए ने एक बयान में कहा, “अब तक की जांच से पता चला है कि विदेश में बैठकर मुख्य आरोपियों और आतंकवादी संगठनों के संचालकों द्वारा भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत में गुर्गों की भर्ती करने का प्रयास किया गया था।”

तलाशी के दौरान एनआईए ने मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए, जिनकी जांच की जा रही है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने इस वर्ष की शुरुआत में मामला दर्ज किया था।

जांच एजेंसी ने कहा, “एनआईए आपराधिक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत स्थित सहयोगियों की भर्ती करने, बड़े पैमाने पर जबरन वसूली के माध्यम से धन जुटाने, भारत में आतंकवादी साजोसामान की तस्करी करने और गोपनीय माध्यम से ऐसे अवैध हथियारों और गोला-बारूद की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए आपराधिक साजिशों में लगे विभिन्न आतंकवादी संगठनों की जांच कर रही है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)