भुवनेश्वर, 11 मई ओडिशा जबदरदस्त गर्मी की चपेट में है और आधे राज्य में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने प्रदेश के 30 में से 23 जिलों में तापमान में बढोत्तरी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है । विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने स्थिति की समीक्षा की स्थानीय अधिकारियों से तैयार रहने के लिये कहा ।
विभाग ने कहा कि प्रदेश में 16 मौसम केंद्रों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है और उन स्थानों में से छह जगहों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
इसने कहा कि झारसुगुडा तथा बौध 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा । इसके बाद संबलपुर (43.3), हीराकुंड (42.3), सुंदरगढ़ (42.1) और राउरकेला (42) का स्थान रहा।
विभाग ने बताया कि जिन स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान दर्ज किया गया उनमें अंगुल (41.7), सोनपुर (41.3), बोलंगीर (41.2), , तालचर और नुआपाड़ा (41), बारीपदा (40.6), नयागढ़ और बरगढ़ (40.2) और मल्कानगिरी (40) शामिल हैं।
इसके अनुसार, भुवनेश्वर और कटक नगर द्वय में अधिकतम तापमान क्रमशः 37.7 डिग्री सेल्सियस और 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, राज्य की राजधानी में सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत रही, जिससे निवासियों को परेशानी हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)