खून के थक्के जमने की कुछ रिपोर्ट आने के बाद इस टीके के इस्तेमाल पर हाल ही में अस्थायी रोक लगा दी गई थी, लेकिन संभवत: व्यापक चेतावनी के साथ टीकाकरण में इसका उपयोग फिर से शुरू किया जा सकता है।
डॉ एंथनी फॉउची ने सिलसिलेवार साक्षात्कारों में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि शुक्रवार को जब जॉनसन एंड जॉनसन के टीके पर चर्चा के लिए रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के सलाहकारों की बैठक होगी, तब इस बारे में कोई ना कोई फैसला ले लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार को इसका कोई ना कोई समाधान नहीं निकलने पर मुझे बहुत आश्चर्य होगा। ’’
डॉ एंथनी, राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार हैं।
उनका मानना है कि संघीय विनियामक इस टीके को कुछ खास तरह की पाबंदियों के साथ वापस टीकाकरण अभियान में शामिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये पाबंदियां उम्र या लैंगिक आधार पर हो सकती हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)