Tamil Nadu Rain Update: तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Heavy rain

चेन्नई, 16 मई : तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में 20 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश सुबह फिर से शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में शिवगंगा, तंजावुर और तिरुवरुर के नदी के मुहाने के आसपास वाले क्षेत्र (डेल्टा) सहित अन्य क्षेत्रों में भी मध्यम से भारी बारिश हुई.

आईएमडी ने एक बुलेटिन में बुधवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण श्रीलंका पर चक्रवाती परिसंचरण अब कोमोरिन क्षेत्र और निकटवर्ती दक्षिण तमिलनाडु तट पर है. मौसम विभाग ने राज्य के कई स्थानों पर 20 मई तक हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और एक-दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. पट्टुकोट्टई (तंजावुर) में 16 सेमी, सिंगमपुनारी (शिवगंगा) में 14 सेमी और मन्नारगुडी (तिरुवरुर) में 13 सेमी बारिश हुई. यह भी पढ़ें : Kerala Weather Update: केरल में बढ़ेगी बारिश, आईएमडी ने कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

इस सप्ताह दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कई हिस्सों में तथा कावेरी डेल्टा जिलों में भी बारिश हुई. विरुधुनगर जिले के कोविलनकुलम में आठ सेमी, तिरुपुर जिले के उदुमलाईपेट्टई में छह सेमी और किलानिलाई (पुदुकोट्टई) तथा थंगाचीमादम (रामनाथपुरम) में पांच सेमी वर्षा हुई. इस साल, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को दस्तक देने की संभावना है.

Share Now

\