Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह बारिश होने पर तापमान में आई गिरावट, उमस से मिली राहत

दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार तड़के बारिश होने के चलते उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट हुई. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है.

Credit -Photo credit: Pixabay

नयी दिल्ली, 13 जुलाई : दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार तड़के बारिश होने के चलते उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट हुई. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है.

अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 104 अंक के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शुरुआती बढ़त हासिल की

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

Share Now

\